Jabalpur//लेफ्टिनेंट बनकर रची साजिश, युवती से दोस्ती के बाद ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म
सोशल मीडिया पर खुद को सेना का लेफ्टिनेंट बताकर एक युवती से दोस्ती करना, फिर फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी सेना का जवान है, जिसने फर्जी पहचान के सहारे बैतूल की 29 वर्षीय युवती को अपने जाल में फंसाया।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने सोशल मीडिया पर रॉकी नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर स्वयं को सेना का लेफ्टिनेंट बताया। इसी प्रोफाइल के जरिए उसकी युवती से बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई। चैटिंग और वीडियो कॉल के दौरान आरोपी ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली और युवती की तस्वीरें हासिल कर लीं।
आरोप है कि आरोपी ने इन तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक फोटो तैयार किए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। बदनामी के डर से युवती आरोपी से मिलने के लिए तैयार हो गई। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि मिलने के बाद वह सभी फोटो और वीडियो नष्ट कर देगा।
16 मार्च को युवती जबलपुर पहुंची, जहां आरोपी ने उसे रिसीव किया और कार में घुमाने के बहाने ले गया। इसी दौरान उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट भी की। इसके बाद आरोपी उसे छोड़कर चला गया।
Script @Mahi Rajput
Source,:vayambharat.com












Leave a Reply