बरेली। सिरौली थाना क्षेत्र के गांव बेलबुझिया में एक युवक की ईंट से चेहरा कूचकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह उसका शव घर के अंदर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बदायूं के धर्मपुर गांव निवासी मृतक तोताराम काफी समय से बेलबुझिया गांव में रह रहा था। शुक्रवार देर रात उसके रिश्ते के चाचा फूलचंद ने किसी बात को लेकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
आरोपी ने चेहरे पर ईंट से किए कई ताबड़तोड़ वार
तोताराम और फूलचंद दोनों साथ में रहते थे और अक्सर एक साथ शराब पीते थे। शुक्रवार रात भी दोनों ने जमकर शराब पी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि फूलचंद ने गुस्से में आकर पास में पड़ी ईंट से तोताराम के चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया प्राप्त हुआ:पत्रिका. कॉम से












Leave a Reply