बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने की रोजगार गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ की घोषणा, जी-रामजी के लिए केंद्र पर बोला हमला
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी घोषणा की है. तृणमूल सुप्रीमो ने कहा है कि राज्य सरकार केंद्र की मनरेगा की तर्ज पर कर्मश्री योजना की शुरुआत करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा जायेगा. ममता ने कहा कि केंद्र सरकार महात्मा गांधी को सम्मान नहीं दे सकती, तो बंगाल सरकार उनको सम्मान देगी. अपने कर्मश्री योजना का नाम राष्ट्रपिता के नाम पर रखेगी. उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला बोला.”
“केंद्र पर बरसी ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिजनेस एंड इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भाजपा का सीधे नाम लिए बिना कहा कि अगर कुछ राजनीतिक दल हमारे राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करने में विफल रहते हैं, तो हम उनका सम्मान करेंगे। ममता ने कहा कि मुझे शर्म आती है कि उन्होंने नरेगा कार्यक्रम से महात्मा गांधी का नाम हटाने का फैसला किया है। हम अब राष्ट्रपिता को भी भूला रहे हैं। अब हम अपने राज्य की कर्मश्री योजना का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखेंगे। ‘कर्मश्री’ योजना के तहत सरकार का दावा है कि वह लाभार्थियों को 75 दिनों तक का काम देती है, इसके बावजूद कि बनर्जी ने कहा कि केंद्र मनरेगा के तहत फंड रोक रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का लक्ष्य भविष्य में ‘कर्मश्री’ के तहत काम के दिनों की संख्या बढ़ाकर 100 करना है। उन्होंने कहा, हमने पहले ही ‘कर्मश्री’ के तहत बहुत सारे कार्यदिवस बनाए हैं, जिसे हम अपने संसाधनों से चला रहे हैं। अगर केंद्रीय फंड बंद भी हो जाते हैं, तो भी हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को काम मिले। हम भिखारी नहीं हैं।












Leave a Reply