आईपीएल. एक ऐसा प्लेटफॉर्म, जहां रातोंरात खिलाड़ियों की किस्मत बदल जाती है, लेकिन इस किस्मत का फैसला तो ऑक्शन में तय होता है. मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुए आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में एक ऐसे ही ‘अनजान’ भारतीय खिलाड़ी की लौटरी लगी. दिल्ली कैपिटल्स ने खजाना खोला और जम्मू कश्मीर के ऑलराउंडर आकिब नबी डार को करोड़पति बना दिया. इस अनकैप्ड प्लेयर के लिए ऑक्शन रूम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त बोली लगी.
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में आकिब नबी डार ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा था. उन्होंने सपने में भी ये नहीं सोचा होगा कि इस रकम से 1-2 नहीं बल्कि 28 गुना ज्यादा पैसा उन्हें मिलने वाला है. जी हां, दिल्ली कैपिटल्स ने जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी डार को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में लुटा दिए लाखों रुपये
5 बड़े विदेशी खिलाड़ी, जिन पर IPL टीमों ने कर दी 74 करोड़ की बारिश, IPL रिकॉर्ड्स भी जान लीजिए
पप्पू यादव के बेटे पर KKR ने क्यों लुटाए 30 लाख? DPL में मचा था तूफान, अब IPL में गर्दा उड़ाने के लिए तैयार
215.45 करोड़ की प्रचंड रकम खर्च, बड़े से लेकर छोटे क्रिकेटर्स की लगी लॉटरी, 15 पॉइंट्स में समझें IPL ऑक्शन की पूरी कहानी
कौन हैं आकिब नबी डार?
आकिब नबी डार जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज हैं. 29 वर्षीय औकिब घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं और आईपीएल 2026 की नीलामी में उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा.
अब तक का सफर
-पिछले सीजन से अब तक सिर्फ 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 73 विकेट चटकाए। 2024-25 सीजन के आठ मैच में 44 विकेट लिए, जिनमें छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है। क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन और दिलीप ट्राफी में हैट्रिक भी शामिल है। मौजूदा सीजन में तीन और पांच विकेटों के साथ 29 विकेट और जोड़ लिए हैं।
-टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में सात मैचों में 7.41 की औसत से 15 विकेट लिए। मध्य प्रदेश के खिलाफ हालिया मैच में आलराउंड प्रदर्शन करते हुए 21 गेंद में 32 रन बनाते हुए महत्वपूर्ण पारी खेली। फिर तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर जम्मू-कश्मीर को जीत दिलाई।
-नौ पारियों में 29 विकेट लिए, जिसमें तीन बार पांच विकेट लेना और राजस्थान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 24 रन देकर 7 विकेट झटके, जिससे जम्मू-कश्मीर को नाकआउट चरण में जगह पक्की करने में मदद मिली। 2024-25 रणजी में 44 विकेट लिए थे।
सोर्स जी न्यूज












Leave a Reply