“मध्य प्रदेस
काला दूल्हा गोरी दुल्हन देख लोगों को लगा शॉक, इंटरनेट पर ट्रेंड हो रहे कपल
अपने रंग की वजह से ट्रोल हुए जबलपुर के कपल, ट्रोलिंग पर दूल्हा-दुल्हन ने दी प्रतिक्रिया, हमने ट्रोलिंग का जमकर मजा लिया.
काला दूल्हा गोरी दुल्हन देख लोगों को लगा शॉक
जबलपुर: मध्य प्रदेश में जबलपुर के एक कपल की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है. उनकी चर्चा में होने की वजह लड़के का काला रंग है. लोगों ने लड़के के काले रंग को लेकर अजीबोगरीब कमेंट किए हैं. लड़का और लड़की दोनों ही प्राइवेट जॉब में हैं और इन दोनों ने अपने ऊपर उठे हर सवाल का बखूबी जवाब दिया. इन दोनों का कहना है कि “इस ट्रोलिंग ने हमें और मजबूत बना दिया. हम इससे आहत नहीं हुए, बल्कि हमने इसका मजा लिया
10 साल रिलेशनशिप के बाद कपल ने की शादी
जबलपुर के ऋषभ राजपूत ग्वारीघाट के पास एक कॉलोनी में रहते हैं. आज से लगभग 10 साल पहले कॉलेज की पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात सोनाली से हुई थी. सोनाली चौकसे डिंडोरी के पास एक गांव की रहने वाली थीं. ऋषभ राजपूत ने सोनाली को प्रपोज किया था. सोनाली ने 15 दिन तक सोचने के बाद ऋषभ से दोस्ती की शुरुआत की थी. दोनों एक दूसरे से मिलते रहे इनकी दोस्ती 10 साल पुरानी है. इस दौरान इन दोनों ने ही अपनी हायर स्टडीज पूरी की और आज दोनों ही निजी कंपनियों में अच्छी नौकरियों पर हैं.
सोर्स :ईटीवी भारत












Leave a Reply