उत्तर प्रदेश : ललितपुर से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अपने जीजा की डिग्रियों पर एक इंजीनियर अस्पताल में डॉक्टर बनकर नौकरी कर रहा था. मेडिकल कॉलेज में तीन साल से हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) के पद पर था. पुलिस ने आरोपी अभिनव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. अभिनव के जीजा अमेरिका में हैं. वह खुद मुंबई कस्टम में पदस्थ रहा
दरअसल, पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है. जैसे ही इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया.
एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने कहा कि आरोपी अभिनव सिंह पिछले तीन साल से अपने जीजा डॉ. राजीव गुप्ता के नाम पर जिला मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजिस्ट के पद पर कार्य कर रहा था. डॉ. राजीव गुप्ता वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं. आरोपी ने उनके नाम से फर्जी डिग्रियां, दस्तावेज और अन्य प्रमाण पत्र तैयार कर खुद को विशेषज्ञ डॉक्टर बताकर नौकरी हासिल कर ली.












Leave a Reply