लखनऊ : विकासनगर के सेक्टर-1 में किराये के मकान में रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट नेहा मौर्य (24) की सोमवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई. नेहा मूलरूप से बहराइच की रहने वाली थी और यहां लिव इन पार्टनर अजीत के साथ रहती थी और हजरतगंज के एक सैलून में काम करती थी. नेहा के पिता ने पुलिस से जांच की मांग की है.
थाना प्रभारी विकासनगर आलोक सिंह ने बताया कि सेक्टर-1 में किराये के मकान में रहने वाली नेहा मौर्य की ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई थी. डाॅक्टरों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि नेहा मूलरूप से बहराइच की रहने वाली थी और यहां हजरतगंज में एक सैलून में काम करती थी. नेहा फिलवक्त विकासनगर सेक्टर-1 में अजीत मौर्य के साथ लिव इन में रह रही थी. अजीत मौर्य डीजे का काम करता है.
पुलिस पूछताछ में अजीत ने बताया कि सोमवार शाम वह नेहा को सैलून से लाने के बाद सब्जी लेने बाहर गया था. वापस लौटने पर देखा नेहा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
अजीत पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है. उसका परिवार गांव में रहता है. वहीं नेहा के पिता सत्य नारायण मौर्य का कहना है कि उन्हें बेटी के लिव इन में अजीत के साथ रहने की जानकारी नहीं है. हालांकि सोमवार रात अजीत ने ही रात करीब 11 बजे नेहा की हालत की जानकारी दी थी.












Leave a Reply