युवती का अश्लील वीडियो बनाकर 2 लाख रूपए ले लिए फिर भी वीडियो कर दिया वायरल
हिंदू संगठनों ने कराया शामगढ़ बंद, आरोपियों के घर चला बुलडोजर
मंदसौर। शामगढ़ में एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती का चाकू की नोक पर अश्लील वीडियो बनाया गया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने और वायरल करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के लोगों ने शामगढ़ बंद का आव्हान किया फिर पूरे दिन शामगढ़ नगर बंद रहा। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामगढ़ थाने पहुंचे और आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने नाबालिग युवती की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। युवती ने राव कालोनी निवासी रिहान पिता शाकिर अब्बासी और बाबू पिता निजाम शाह पर आरोप लगाया है।
युवती ने पुलिस को बताया कि रिहान मेरा पुराना दोस्त है। 6 नवंबर को जब में घर पर अकेली थी तब रिहान मेरे घर में घुस आया। चाकू दिखाकर मेरा अश्लील वीडियो बनाया। बाद में रिहान ने वीडियो वायरल करने कि धमकी देकर 5 लाख रुपए मांगे। युवती ने बदनामी के डर से 2 लाख रुपए रिहान को दे भी दिए थे। इसके बाद जब आरोपी रिहान ने और पैसे कि मांग की तो पीड़िता ने और पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद गुरुवार को आरोपी रिहान ने वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब वायरल वीडियो पीड़िता के पिता और मामा के मोबाइल तक पहुंचा तो उन्होंने युवती से जानकारी ली जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद नाबालिग परिजनों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई।












Leave a Reply