जम्मू जम्मू काश्मीर // श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट का 14वाँ स्थापना दिवस और कैलख संस्कृत रत्न पुरस्कार सम्मान समारोह 11 दिसंबर को आयोजित होगा

Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति

“यह कार्यक्रम संस्कृत उत्थान तथा सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा” — जम्मू नॉर्थ विधायक श्री श्यामलाल शर्मा

श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट का 14वाँ स्थापना दिवस और कैलख संस्कृत रत्न पुरस्कार सम्मान समारोह 11 दिसंबर को आयोजित होगा

जम्मू, जम्मू-कश्मीर —श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट का 14वाँ स्थापना दिवस और कैलख संस्कृत रत्न पुरस्कार सम्मान समारोह 11 दिसंबर, गुरुवार को दोपहर 03 बजे मैजेस्टिक ग्रैंड रिज़ॉर्ट, मिश्रीवाला, जम्मू में भव्य रूप से मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के महामहिम उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी होंगे।

इसी पावन अवसर पर कैलख संस्कृत रत्न पुरस्कार–2025 केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास वरखेड़ी जी को प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज जम्मू नॉर्थ विधानसभा के विधायक श्री श्यामलाल शर्मा जी के निवास स्थान पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर माननीय श्यामलाल शर्मा जी ने कहा कि यह कार्यक्रम संस्कृत उत्थान तथा सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।

ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं राज्य पुरस्कार से सम्मानित महंत रोहित शास्त्री जी ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम के साथ-साथ किसान मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कृषि उत्पादों सहित जम्मू की पारंपरिक कला — कुड नृत्य, बासोली कला, पश्मीना शॉल, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, डोगरा फूड तथा अन्य सांस्कृतिक प्रदर्शनी भी मुख्य आकर्षण होंगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देशभर से विद्वान, संत-महात्मा एवं संस्कृत प्रेमी भाग लेने आ रहे हैं, अतः सभी संस्कृत प्रेमियों को सादर आमंत्रण है।

बैठक में विनय जामवाल, विनय अग्रवाल,भूषण जम्वाल, सुरेंद्र सिंह (गिल्ली), अंकुश शर्मा, सुनील शर्मा, उत्तम चंद शर्मा, लकी शर्मा, राकेश सिंह, राजन शर्मा, राकेश गंडोत्रा, प्रमोद शर्मा, आर. के. शिवर, जस्ट सेठ, राजेंद्र सेठ, मास्टर विजय कुमार, बाबू राम, अभिराज शर्मा सहित ट्रस्ट के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *