दहेज में नहीं मिली बुलेट तो भड़का दूल्हा… शादी के 24 घंटे में दुल्हन को उसी जोड़े में ससुराल से किया वापस!
शादी के सपनों, खुशियों और नई जिंदगी के अरमानों पर उस वक्त ग्रहण लग गया, जब कानपुर में एक दुल्हन को शादी के महज 24 घंटे बाद ही उसी जोड़े में मायके वापस भेज दिया गया. वजह हैरान करने वाली थी. दहेज में मनपसंद बुलेट न मिलने पर दुल्हन को पिता के साथ वापस लौटा दिया गया. मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है. पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है….












Leave a Reply