बरेली //जीजा अपनी साली को ले गया… दूसरे दिन साला भी जीजा की बहन के संग फरार… फिर बुजुर्गों ने लिया ये फैसला
यूपी के बरेली में ऐसा घटनाक्रम हुआ, जो सुनने में किसी टीवी ड्रामा से कम नहीं लगता. एक दिन जीजा अपनी साली के साथ फरार हो गया और अगले ही दिन साला भी जीजा की बहन के साथ घर छोड़ गया.
इसके बाद दोनों परिवार हक्का-बक्का रह गए. जब खबर फैली तो गांव के बुजुर्गों की मौजूदगी में एक फैसला लिया गया, जानिए पूरी कहानी…
दोनों परिवारों ने बुजुर्गों की मौजूदगी में एक समझौता किया. उसमें यह फैसला लिया गया कि दोनों कपल को साथ रहने दिया जाए और कोई कानूनी कार्रवाई न की जाए. हालांकि यह केस बंद हो गया है,
लेकिन यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.












Leave a Reply