रोंगटे खड़े कर रही निक्की मर्डर केस की चार्जशीट
बेटे ने बताया-‘दादी ने लाइटर दिया, पापा ने मां को जलाया’…
नएदा//निक्की हत्याकांड की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बेटे ने बताया कि उसकी दादी ने लाइटर दिया और उसके पिता ने उसकी मां को जला दिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाने की कोशिश कर रही है। मामले की जांच अभी भी जारी है।
वीडियो व रील बनाने से चिढ़ते थे ससुराल वाले
घटना कासना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सिरसा स्थित निक्की के ससुराल स्थित मकान में 21 अगस्त को हुई थी। निक्की भाटी और कंचन भाटी शिक्षित थीं, मकान में ही ब्यूटी पार्लर संचालित करतीं थी। प्रचार-प्रचार के लिए वीडियो व रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करतीं थी।
रूढ़िवादी ससुरालीजनों को यह नागवार गुजर रहा था। आरोपित पति, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित को यह काफी बुरा लगता था। यह सब बंद करने के लिए निक्की पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानीं। इससे पति समेत चारों ने मिलकर निक्की की हत्या की साजिश रच डाली।”












Leave a Reply