मेरठ में 1 करोड़ का सोना लेकर कारीगर फरार,पूरा परिवार गायब

Spread the love

मेरठ में 1 करोड़ का सोना लेकर कारीगर फरार,

पूरा परिवार गायब, अमित शाह को पत्र भेजेंगे नाराज सर्राफा श्याम सुंदर मूल रूप से पश्चिम बंगाल के विक्रमपुर, थाना देवरा का निवासी है और मेरठ के ब्रह्मपुरी में किराए पर रहता था।

वह कई व्यापारियों से सोना लेकर आभूषण बनाने का काम करता था। कारोबारियों के अनुसार उसने सभी को भरोसा दिलाया था कि 4 दिन में आभूषण तैयार कर देगा, लेकिन 20 नवंबर की रात वह परिवार, सामान और बैग भरकर मकान खाली कर गया। शनिवार को जब व्यापारियों ने संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

किस-किस का कितना सोना था कारीगर के पास
गौरीपुरा निवासी संदीप कुमार ने श्याम सुंदर को 160 ग्राम, प्रहलाद नगर निवासी हिमांशु दास ने 180 ग्राम, महमूद अली मंडल ने 180.450 ग्राम, ताहिर हुसैन रेलवे रोड निवासी एसके बकी ने 250 ग्राम सोना आभूषण बनाने के लिए दिया था। इसके अलावा भी कई व्यापारी सामने आए हैं जिन्होंने सोना सौंपा था, लेकिन फिलहाल अपनी पहचान उजागर नहीं की है।

थाने में हंगामा, पुलिस ने दी कार्रवाई की गारंटी
घटना से गुस्साए व्यापारी देहली गेट थाने पहुंचे और कारीगर के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू करने और जल्द ही पश्चिम बंगाल में छापेमारी की बात कही है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि एफआईआर दर्ज की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी तथा सोने की बरामदगी के लिए टीम पश्चिम बंगाल भेजी जाएगी।

गृहमंत्री को भेजेंगे पत्र
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने कहा कि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उनका आरोप है कि पश्चिम बंगाल पुलिस और प्रशासन से सहयोग की कमी होने के कारण ज्यादातर मामलों में न तो कारीगर पकड़े जाते हैं और न ही सोना बरामद होता है। अब इन घटनाओं का पूरा ब्यौरा गृहमंत्री अमित शाह को भेजने की तैयारी की जा रही है।source:Navbharat Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *