शादी नही हो रही थी.. इसलिए खरीद ली खाकी वर्दी.. 5 साल तक दरोगा बनकर लोगो पर गांठता रहा रौब।
UP के शाहजहांपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर की वर्दी व कैप के साथ कार सवार गौरव शर्मा नाम के युवक क़ो पकड़ा। गौरव ने अपनी पोस्टिंग लखीमपुर खीरी में होना बताया।
ASP दीक्षा भावरे ने जाँच कराई तो पता चला की इस नाम का कोई दरोगा लखीमपुर में तैनात नही है। अरेस्ट हुआ तो आरोपी ने वर्दी पहनने का कारण पुलिस क़ो बता दिया।
अमीर घर की लड़की क़ो पटाने में जुटा था
खुद क़ो दरोगा बता वह एक अमीर घर की लड़की व उसके घर वालो क़ो इम्प्रेस कर रहा था .. ताकि विवाह हो जाए। इसके अलावा उसे टोल भी नही देना पड़ता था।












Leave a Reply