फर्जी RBI अधिकारियों ने कैश वैन रुकवाई, कागज चेक करने के नाम पर 7 करोड़ लूटकर भागे
बेंगलुरु में इनकम टैक्स और RBI अधिकारी बनकर आए कुछ लोगों ने एक कैश वैन को लूट लिया. बताया जा रहा है कि वैन में उस वक्त करीब 7 करोड़ रुपये कैश रखा था. लुटेरों ने पहले वैन के स्टाफ को रोका. फिर अधिकारी होने का रौब दिखाकर उन्हें धमकाया और सारा कैश लेकर चंपत हो गए. बेंगलुरु की सड़क पर दिनदहाड़े हुई इस लूट ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं…
घटना बेंगलुरु स्थित आशोका पिलर के पास हुई. खबर के मुताबिक लुटेरे फर्जी इनकम टैक्स (IT) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अधिकारी बनकर पहुंचे थे. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सात-आठ लोग एक इनोवा कार में आए थे. उन्होंने CMS लॉजिस्टिक्स की वैन को रोक लिया, जो HDFC बैंक की जेपी नगर ब्रांच से आ रही थी. उन्होंने चालाकी से वैन रुकवाई और स्टाफ को धमकाकर नकदी हड़प ली…
एक पुलिस अधिकारी ने बताया,
“आरोपियों ने खुद को इनकम टैक्स और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का अधिकारी बताया और कहा कि इतनी बड़ी रकम बिना परमिशन के ले जाने के कागजात चेक करने हैं.”












Leave a Reply