गेटवे इंटरनेशनल में हुआ खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। darshansamikhya.in
गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें 50 मीटर दौड़, लेमन एंड स्पून रेस तथा हर्डल रेस प्रमुख आकर्षण रहे। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया तथा अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान तथा मैनेजर कृष्णपाल द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कोऑर्डिनेटर प्रतिभा राज ने भी सभी विजयी बच्चों को हार्दिक बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। यूकेजी वर्ग के विजेता प्रथम स्थान – रिदित, ऋषभ, सारांश, रियांश, उमा, द्वितीय स्थान – शिफान, समक्ष, जोया, रानी, तृतीय स्थान – उजैफ़, प्रिया, त्रिशा, समर्थ रहे। सारांश एवं आरव प्रताप सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु क्रीड़ा महोत्सव ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। एलकेजी वर्ग से आरव, कर्निका, लकी, ऋद्धिमा, युवी, अफ्शा, विनायक, आशीष, वेदिका, महविश, मान्या, राधिका, मानवी, तन्वी, अंश, दर्श, नित्या, रुद्रांक, विराट, वाणी, प्रिंसी, विहान, रक्षित एवं भाव्या आदि बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक अर्जित किए। इस अवसर पर पीटीआई विषांत कुमार एवं अध्यापकगण प्रसन्नता, पूजा, कोमल, शिल्पी, दिव्या, ईशा तथा क्षमा उपस्थित रहे।












Leave a Reply