टीवी अभिनेत्री नूपुर अलंकार ने करीब 150 सीरियल्स में काम किया है और अपने दमदार अभिनय से घर-घर में पहचान बनाईं। उन्होंने कड़ी मेहनत करके इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थीं। नूपुर ने ‘शक्तिमान’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ और ‘दीया और बाती हम’ जैसे कई हिट शोज में काम किया।
नूपुर ने 4 साल पहले ऐक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था और अब साध्वी की जिंदगी रही हैं। उन्होंने ने साल 2022 में सन्यांसी जीवन को अपनाया और अपना नाम पीतांबरा मां रख लिया। उन्होंने अध्यायत्म की राह तब चुनी जब वह अपनी मां और बहन को खो चुकी थी और लगभग उसी समय पीएमसी बैंक घोटाले के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। मां और बहन के निधन के बाद नूपुर ने दुनिया से नाता तोड़ लिया। उन्हें सांसारिक जीवन में कोई दिलचस्पी नहीं रही।












Leave a Reply