Spread the love

श्री अग्रसेन धाम कुंडली से जुड़ा हर भक्त होगा सौभाग्यशाली – साध्वी समाहिता

सोनीपत, हरियाणा। विवेक जैन।darshansamikhya. In

श्री अग्रसेन धाम कुंडली में निरंतर सात दिनों तक चल रही भगवान गोवर्धन पूजा विधिवत संपूर्ण हुई । इस अवसर पर विशेष रूप से शामिल होकर विश्व विख्यात प्रभु महिमा की कथा वाचक साध्वी समाहिता जी ने भगवान गोवर्धन श्री बांके बिहारी जी की महिमा के साथ-साथ श्री बालाजी हनुमान जी महाराज के 501 चालीसा पाठ का भी बखान किया । मधुर वाणी के धनी श्री अग्रसेन धाम महिमा प्रचारक प्रसिद्ध भजन गायक प्रिंस शुभम जैन की जोड़ी का विशेष सहयोग रहा । इस शुभ अवसर पर साध्वी समाहिता जी ने कहा कि उन्हें श्री अग्रसेन धाम में साक्षात पद्मासन पर विराजमान माता महालक्ष्मी के वरदान की संपूर्ण आभा की वर्षा होती हुई मां की अनुभूति होती है । साध्वी जी ने कहा धाम में निरंतर चल रही श्री बालाजी महाराज की अखंड ज्योत के दर्शन सभी भक्तों के सभी दुखों ,संकटों व बाधाओं को मुक्त करने वाले हैं । साध्वी समाहिता जी ने कहा कि श्री अग्रसेन धाम कुंडली के अध्यक्ष धर्म प्रेमी महाराजा अग्रसेन जी के सेवक राजेंद्र अग्रवाल व उनकी पूरी टीम की आस्था समाज व धर्म के प्रति इतनी कोमल एवं श्रद्धावान है जिससे यह धाम विश्व विख्यात होगा । आयोजन में अरुणाचल प्रदेश की आईपीएस श्रुति सिंघल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । श्रुति सिंघल ने कहा कि सभी धार्मिक सामाजिक अनुष्ठान हमारी आस्था को और भी मजबूत करते हैं व हमें अपने धर्म व समाज, राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास करवाते है। कहा कि सब की मानवता की रक्षा व कमजोर वर्ग को ऊपर उठाकर उनकी मदद करना भी प्रभु की भक्ति है किसी भी असहाय व्यक्ति की सहायता करना भी ईश्वरीय कार्य है । संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने आए हुए सभी भक्त अतिथिगणों का स्वागत अभिनंदन किया । श्री अग्रवाल ने कहा की महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांत और आदर्श भी हमें यही सीख देते हैं कि हम अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा राष्ट्र निर्माण एवं असहाय की सहायता करने के लिए उपयोग करें तभी हमारा जीवन सार्थक व खुशहाल रहेगा । इस अवसर पर सैकड़ो ज्योत की थालियों से भगवान जी की मंगला आरती व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । महोत्सव में बागपत अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मनोज गोयल, बड़ौत अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सचिन गुप्ता, अपनी टीम के सभी साथियों के साथ शामिल हुए । इस शुभ अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल गोयल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश गोयल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक मंगला, रश्मि सिंगल, राहुल सिंघल, अशोक गर्ग, अनूप गर्ग वीरेंद्र गर्ग, अंकित अग्रवाल, प्रमोद जिंदल, नितिन जिंदल, शालिनी मंगला, ममता मंगला, श्री भगवान गोयल, रविंद्र अग्रवाल, सुरेश गोयल, महेंद्र सिंघल आदि सैकड़ो भक्त ट्रस्टीगणों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *