हिमाचल के सोलन में संपत्ति जब्त, नूरपुर में मकान ध्वस्त, पुलिस की कार्रवाई से हडक़ंप, छानबीन जारी
नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई से हडक़ंप, छानबीन जारी
सोलन और नूरपुर में पुलिस ने नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की है। सोलन में पुलिस ने 37 आरोपियों की 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल अचल संपत्तियों को जब्त किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना कुनिहार में दर्ज एक मामले में फाइनांशियल इन्वेस्टीगेशन 6.34 करोड़ से ज्यादा की अवैध संंपत्तियों को जब्त किया है। उधर, नूरपुर के भदरोआ में पुलिस ने दो कुख्यात तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दो मकानों को ध्वस्त किया है। जानकारी के अनुसार सोलन में जिला पुलिस ने अब तक नशा तस्करी से अर्जित अवैध संपत्तियों की वित्तीय जांच में 37 आरोपियों की 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल अचल संपत्तियों को जब्त किया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि कुनिहार क्षेत्र में काफी सालों से एक कुख्यात नशा तस्कर धनी राम उर्फ गलू सक्रिय था जो कुनिहार, सोलन, अर्की दाड़लाघाट, बिलासपुर व शिमला आदि क्षेत्रों में नशा तस्करी में सक्रिय था












Leave a Reply