Spread the love

रोटरी क्लब द्वारा टटीरी के इंटर व डिग्री कॉलेज में कराये गये लाखों रूपये के कार्यो का हुआ शुभारम्भ

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। darshansamikhya

जनपद बागपत के अग्रवाल मंडी टटीरी में स्थित वैदिक कन्या डिग्री व इंटर कॉलेज में रोटरी क्लब मेरठ डिस्ट्रिक्ट 3100 द्वारा रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से कराये गये लगभग 3200 डॉलर लागत के कार्यो का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट 3100 के पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता द्वारा वैदिक कन्या डिग्री व इंटर कॉलेज प्रबन्ध समिति को 20 टॉयलेट ब्लॉक, 20 कंप्यूटर युक्त लैब, 60 बेंच एवं 10 किलोवाट का ऑनलाइन सोलर पैनल सिस्टम हस्तांतरित किया गया।

इसके साथ-साथ रोटरी क्लब मेरठ डिस्ट्रिक्ट 3100 द्वारा गरीब छात्राओं के लिए 21 साईकिलों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब मेरठ डिस्ट्रिक्ट 3100 के पूर्व अध्यक्ष व प्रोजेक्ट प्राईमरी कान्टेक्ट आकाश जैन, प्रोजेक्ट सहयोगी- पूर्व सचिव सुनील त्यागी, डिस्ट्रिक्ट ग्रांट कमेटी चेयर मनोज वाजपेयी, एएम बेंद्रे, नीरज कुमार, सुनील अग्रवाल, रोटरी क्लब मेरठ के वर्तमान अध्यक्ष पंकज कंसल, कोषाध्यक्ष डाक्टर सतीश शर्मा, सचिव आलोक बंसल,

पूर्व गर्वनर राजीव सिंघल, रोटरी क्लब अग्रवाल मंडी डिस्ट्रिक्ट 3100 के अध्यक्ष राजीव गोयल, सचिव संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश मित्तल, रोटरी क्लब अग्रवाल मंडी डिस्ट्रिक्ट 3100 के पूर्व अध्यक्ष अंकुर शर्मा उर्फ अंकुर पंड़ित, दीपक गोयल, विनित गुप्ता, प्रवीण गोयल, प्रवीण चौधरी, उमादत्त शर्मा, आशु गर्ग, राजीव गोयल, दीपक गर्ग, प्रमोद चेयरमैन, विनोद चेयरमैन, महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डाक्टर कमला अग्रवाल सहित सैंकड़ो लोग व कॉलेज के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *