Spread the love

थोपा हुआ समझौता स्वीकार नहीं करेगा ईरान- ख़ामेनई

ईरान के सर्वोच्च नेता व रहबरे मुअज़्ज़म आयतुल्ला सययद अली खामेनई ने ट्रम्प को ले कर बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा के “संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति को इस बात पर गर्व है कि हमने ईरान के परमाणु उद्योग पर बमबारी करके उसे नष्ट कर दिया।

बहुत बढ़िया, यही सोचते रहिए! ट्रंप का कहना है कि वह ईरान के साथ एक समझौता चाहते हैं। ऐसा समझौता, जिसका नतीजा पहले से ही दबाव डालकर तय किया गया हो, ये समझौता नहीं बल्कि एक थोपा हुआ समझौता है। यह धौंस-धमकी वाला हस्तक्षेप है। ईरान थोपा हुआ समझौता स्वीकार नहीं करेगा और कुछ अन्य देशों के विपरीत, इस तरह के दबाव से प्रभावित नहीं हो सकता। अमेरिकी राष्ट्रपति ईरानी वैज्ञानिकों की हत्या का दावा करते हैं। हाँ, आपने वैज्ञानिकों की हत्या की, लेकिन आप उनके ज्ञान की हत्या नहीं कर सकते। आप खुद को क्या समझते हैं? ये ईरान का परमाणु उद्योग है , अमेरिका का काम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *