वृंदावन के ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के रहस्य में खजाने में सिर्फ खाली संदूक और आभूषणों के खाली बॉक्स मिले हैं जिसके चलते बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर खजाने का माल कहां गया
54 सालों बाद जब मंदिर का तोष खाना कल खोला गया तो उसमें कोई भी कीमती वस्तु नहीं निकली केवल एक संदूक निकाला जिसमें कुंदे टूटे हुए हैं और उस संदूक के अंदर आभूषणों के खाली डब्बे रखे हुए हैं
इसके अलावा तीन कलश, खाली लकड़ी के बक्से, कुछ पीतल के बर्तन, एक छोटी चांदी की छतरी और 1970 का एक समाचार पत्र मिला है
सोने-चांदी हीरे इत्यादि के कोई आभूषण नहीं मिले हैं
Leave a Reply