पंजाब में ASI ने किया सुसाइड डीआईजी हाउस में थी ड्यूटी, कनाडा में रहते हैं बच्चे; सिर में मारी गोली
पचास साल के एएसआई तीर्थ सिंह कुछ साल से डीआईजी हाउस में ही ड्यूटी कर रहे थे। सोमवार रात वे ड्यूटी पर थे। रात तीन बजे उन्होंने सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मार ली।
लुधियाना के रानी झांसी रोड स्थित डीआईजी लुधियाना रेंज सतिंदर सिंह के घर ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
एएसआई तीर्थ सिंह (50) पिछले चार से पांच साल से डीआईजी हाउस में ही ड्यूटी कर रहा था। मंगलवार सुबह उसने सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मार ली। उसके साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और थाना डिवीजन आठ की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर ऐसी क्या परेशानी थी कि एएसआई तीर्थ सिंह को आत्महत्या करनी पड़ी।
कनाडा में रहते हैं तीन बच्चे
मूल रुप से मुल्लांपुर दाखा एरिया में रहने वाला तीर्थ सिंह पंजाब पुलिस में बतौर एएसआई तैनात था और चार पांच साल से डीआईजी हाउस में ही ड्यूटी दे रहा था। उसके तीन बच्चे कनाडा में रहते है। पुलिस के मुताबिक तीर्थ सिंह डीआईजी हाउस में मिसलेनियस स्टोर कीपर की ड्यूटी करता था।
Source:ALL INDIA NEWS..
विक्की प्रजापत की रिपोर्ट.
Leave a Reply