Spread the love

शाम 5 बजे की बड़ी खबरें…

लखनऊ- फर्जी फर्म के नाम पर लगाया 2.11 करोड़ का चूना, छापेमारी में जमीन पर नहीं मिली कागजी फर्म, मेसर्स कुमार सर्विस नामक फर्म निकली कागजी, ता लखनऊ का दिखाकर रजिस्टर्ड हुई थी फर्म , फर्म में SBI बैंक मसूरी देहरादून का लगा था खाता, GST सहायक आयुक्त अजय सिंह ने दर्ज कराया मुकदमा, सरोजनीनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच जुटी

लखनऊ- पीएनजी गैस पाइपलाइन फटने से हड़कंप, सड़क निर्माण कार्य के दौरान फटी पाइपलाइन, पाइपलाइन फटने से गैस का हुआ रिसाव, ग्रीन गैस कर्मचारियों ने सप्लाई की दुरुस्त, विभूति खंड बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मामला.

➡लखनऊ- 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति की जयंती, भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती, मदरसों में विज्ञान प्रदर्शनी, संगोष्ठियों का आयोजन, राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने दी जानकारी

चित्रकूट- बहेलियों की ब्लॉक प्रमुख सुशीला देवी संग मारपीट, सुशीला देवी की जमीन कब्जाने का किया प्रयास, सुशीला, उनकी बहु के साथ बहेलियों ने की मारपीट, थाने में तहरीर दे लगाई न्याय की गुहार, कोर्ट के आदेश का दिलावर ने किया उल्लंघन, थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच की कार्रवाई , बरगढ़ थाना अंतर्गत कोलमजरा का मामला

मेरठ- देवर ने भाभी का दो बार किया रेप, दुष्कर्म कर जानलेवा धमकी भी दी , महिला ने सास और ससुर को बताई, घटना बताने पर महिला और पति की पिटाई, देवर पर दुष्कर्म ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप, दारोगा ने आरोपियों का 151 में किया चालान, दारोगा बना रहा समझौते का दबाव- पीड़िता , 10 साल पहले महिला ने की थी लव मैरिज , महिला ने अधिकारियों से दारोगा की शिकायत, लोहियानगर थाना क्षेत्र निवासी है पीड़ित महिला

चित्रकूट – बैंक सुरक्षा पर पुलिस की पैनी नजर, चित्रकूट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सभी बैंक एवं वित्तीय संस्थानों की गहन चेकिंग, एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में कार्रवाई, एएसपी सत्यपाल सिंह के पर्यवेक्षण में निरीक्षण, चित्रकूट के विभिन्न थाना क्षेत्रों का मामला

आगरा -इनकम टैक्स के नाम पर व्यापारी से मांगी फिरौती, मशहूर उद्योगपति पूरन डावर से मांगे 5 करोड़ रुपये, जूता व्यवसाई पूरन डावर को फसाने का किया प्रयास, चिट्ठी भेजकर मांगी गई पांच करोड़ की फिरौती, डिजिटल अरेस्ट के खेल में फंसाने का किया प्रयास, चिट्ठी में लिखा- 5 करोड़ देकर मामला हो जाएगा खत्म, इनकम टैक्स का फर्जी पेपर भी चिट्ठी के साथ लगाया, घटना की जानकारी मिलते ही एक्टिव हुई आगरा पुलिस, सूत्रों के मुताबिक 2 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, जिनको लिया हिरासत में वो है डावर के ही कर्मचारी-सूत्र, फुटवियर, चमड़ा उद्योग विकास परिषद चेयरमैन हैं डावर, आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला

➡कन्नौज – किशोर द्वारा नदी में कूदने का मामला, पुलिस दबिश के दौरान कूदा था किशोर, घटनास्थल पर पहुँचे राज्यमंत्री असीम अरुण, डीआईजी हरिशचंद्र कानपुर भी साथ में मौजूद, मंत्री व डीआईजी ने परिजनों से की मुलाकात, दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया- मंत्री, साथ ही दंड भी दिया जाएगा- मंत्री, पीड़ित परिवार को 5 बीघा कृषि पट्टा मिलेगा, आवास योजना के तहत आवास भी दिया जाएगा, मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी मदद की जाएगी, गुरसहायगंज क्षेत्र देवीपूर्वां गांव का मामला

देवरिया -मेडिकल कॉलेज की टंकी में शव मिलने का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से एक्सक्लूसिव खबर, अशोक गवांडे के शरीर पर 9 जगहों पर चोट के निशान, चेहरा, कंधे, पेट, बाएं पैर पर चोट के गंभीर निशान, सिर के ऊपरी हिस्से पर भी पाए गए 9 चोट के निशान, अशोक की मृत्यु का कारण दम घुटने से बताया गया, जीवित रहते हुए इंजीनियर का दम घुटने से हुई मौत, महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज का मामला

हमीरपुर-एक कुत्ते के दो मालिक पहुंचे थाने, दोनों दावेदार बता रहे कुत्ते को अपना, अलग-अलग नाम से पुकार रहे दावेदार, पुलिस ने पहचान को ग्राम प्रधान को बुलाया, दोनों दावेदारों से मांगा प्रमाण पत्र मांगा, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कुंडौरा का मामला

गोरखपुर-त्योहार के मद्देनजर खाद्य विभाग का एक्शन, रेड में प्राइवेट बस से आया नकली खोया पकड़ा, करीब 1000 किलो नकली खोया बरामद किया, कानपुर से नकली खोया गोरखपुर आ रहा था, टीम ने बरामद खोया अपने कब्जे में लिया, गोरखपुर वाराणसी मार्ग स्थित महोब का मामला

मेरठ – मुठभेड़ में ढेर बदमाश का पिता पहुंचा मोर्चेरी, बदमाश के मरने के बाद पिता ने जताई खुशी, रहीसुद्दीन ने कहा- बहुत खुशी हुई सब थे परेशान, पिता बोला- मेरी भी हत्या का किया था प्रयास, शव लेने से इनकार, बोला लावारिस में दफनाएं, 25 हजार का इनामी शहजाद उर्फ निक्की हुआ ढेर, बच्ची से रेप, हत्या के प्रयास मामले था वांछित, शिकायत पर बच्ची के घर पर की थी फायरिंग, स्वाट टीम, सरूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

अम्बेडकरनगर- वर्दी में शराब पीते पुलिसकर्मियों का वीडियो , वीडियो वायरल होने से महकमे में हड़कंप, दो सिपाही, एक दारोगा शराब पीते दिखे, पुलिस लाइन अकबरपुर में तैनात हैं सभी, मामले में एसपी ने सभी को किया सस्पेंड, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेशन की घटना

सोनभद्र- नशे में धुत कार चालक ने मारी टक्कर, सवारियों से भरी ऑटो में मारी टक्कर , हादसे में एक यात्री हुआ घायल, लोगों ने कार चालक पर बरसाए थप्पड़, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया, अनपरा थाना क्षेत्र के कुबरी घाटी की घटना

➡मैनपुरी – मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की शुरू , दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज ,. पीड़ित पक्ष ने एसपी कार्यालय में की शिकायत, करहल थाना क्षेत्र के हाजीपुर का पूरा मामला

हरिद्वार- पूर्व जिला पंचायत सदस्य की चौंकाने वाली करतूत , अपनी ही हत्या की सुपारी खुद देने की थी साजिश, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा, खुद रची थी साजिश, 30 लाख की सुपारी से विपक्षी को फंसाने की कोशिश, जाकिर ने अपनी पिस्टल से फायरिंग का बनाया प्लान, जाकिर ने 3 युवकों को दिया था 50 हजार का लालच , थाना बहादराबाद पुलिस ने 6 आरोपी लिए हिरासत में

दिल्ली-कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, लालू यादव पर आरोप तय होने पर बोले, ‘बिहार की जनता को लंबे समय बाद न्याय मिल रहा’, इनके घोटाले पर कोर्ट ने मुहर लगाई, महागठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है

दिल्ली- भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता, तेजस्वी पर 420 के आरोप लगे हैं- रविशंकर, सरकारी टेंडर में हेराफेरी का मॉडल- रविशंकर, साजिशन टेंडर कराया गया था- रविशंकर प्रसाद, लालू के शासन में गरीबों की हकमारी की गई, आरोपी तेजस्वी बिहार बदलने चले हैं- रविशंकर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *