MP //नई नवेली दुल्हनिया 5 किलो गांजे के साथ चढ़ गई पुलिस के हत्थे
खबर उज्जैन से है जहाँ एक नई नवेली दुल्हन जिसे अपनी नई जिंदगी कि शुरुआत अच्छे कामो से करनी थी लेकिन वह पति के चक्कर में पड़ क़र आज सलाखों के पीछे पहुंच गई है, नई नवेली दुल्हन गांजा के साथ पकड़ी गई है,
जी हाँ किसी को शक ना हो इसलिए प्राइवेट कपड़ों में गांजा छुपाकर पहुंची थी सप्लाई करने, लेकिन वह मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस से बच ना सकी, और पुलिस के हत्थे चढ़ गई, गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला ने बताया कि इस काम में उसका पति भी शामिल है, फिर क्या था पुलिस तुरंत ही एक्शन में आई और महिला के पति को भी घर से टांग लाई, फिलहाल पुलिस दोनों को न्यायालय में पेश क़र जेल भेज दी है।












Leave a Reply