दक्षिण कोरिया के अलावा कनाडा में भी एक विमान हादसा हुआ है। कनाडा में PAL एयरलाइंस के विमान ने लैंडिंग के बाद आग पकड़ ली। 80 लोगों को लेकर सेंट जॉन्स से हैलिफैक्स आई एयर कनाडा की फ्लाइट AC2259 एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रही थी कि विमान रनवे पर फिसल गया और लैंडिंग गियर टूटने से विमान में आग लग गई।
हालांकि इस हादसे में किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन विमान को नुकसान पहुंचा है। वहीं यात्रियों में भी चीख पुकार मच गई थी, लैंडिंग होते ही लोगों को इमरजेंसी गेट से रेस्क्यू करके सेफ जोन में ले जाया गया।
विमान के पंख और इंजन रनवे पर घिसटा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक यात्री निक्की वैलेंटाइन ने बतायाकि सेंट जॉन्स से हैलिफैक्स आई फ्लाइट हैलिफैक्स स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी, जब विमान में आग लगी। शनिवार शाम की बात है, विमान का इमरजेंसी लैंडिंग काम नहीं कर रहा था तो पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
लैंडिंग करते समय विमान रनवे पर स्किड हो गया और 20 डिग्री के कोण पर झुक गया। ऐसा होने पर जोरदार झटका लगा तो पैसेंजर्स चिल्लाने लगे। उसने खिड़की से देखा तो विमान के पंख और इंजन रनवे पर घिसट रहे थे। विमान ने रनवे पर कुछ दूर तक स्किड किया, लेकिन इस दौरान विमान के बाएं हिस्से में आग लगी। धुंआ उठने लगा, लेकिन तब तक पायलट ने विमान के ब्रेक लगा लिए थे।”