भारतीय स्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारी विचारधारा की अगुवाई करने वाले भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु ने मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए हँसते-हँसते बलिदान हो गए थे.
महान स्वाधीनता सेनानी लाल लाजपत राय की हत्या के दोषी अंग्रेज ईसाई अधिकारी सांडर्स का वध करने के बाद भगत सिंह को फांसी दी गई थी.
माँ भारती के अनन्य सपूत सरदार भगत सिंह एवं उनके क्रांतिकारी साथियों ने अपनी गतिविधियों एवं तत्पश्चात अपने बलिदान से देश के युवाओं में क्रांति की अलख जगाई.
वर्तमान काल में भी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु भारत के युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं.
अपनी जन्मभूमि की स्वाधीनता के लिए प्राणों की आहुति देकर सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले इन महान राष्ट्रभक्तों को नमन 🙏
मेरी संस्कृति…मेरा देश…मेरा अभिमान 🇮🇳