1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में उम्र कैद की सजा पाए मौ.अली खान की कोल्हापुर की जेल में नहाने को लेकर हुए विवाद के बाद बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक जेल में न्यायिक हिरासत पर आए पांच आरोपियों ने रविवार को इस हत्या को अंजाम दिया। इन आरोपियों ने मोहम्मद अली खान का सिर फोड़कर दिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।हमलावरों की पहचान प्रतीक उर्फ पिल्या सुरेश पाटिल, दीपक नेताजी खोत, संदीप शंकर चव्हाण, ऋतुराज विनायक इनामदार और सौरभ विकास के रूप में हुई है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। बता दें 12 मार्च 1993 में एक ही दिन में हुए कई धमाको में 257 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे।