इंक्रेडिबल केयर प्रोफेशनल ने बड़ौत में किया मास्टर मेकअप क्लास का भव्य आयोजन
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।( दर्शन समीक्षा)
बड़ौत नगर के न्यू इंड़ियन फूड़ रेस्टोरेंट में इंक्रेडिबल केयर प्रोफेशनल द्वारा एक दिवसीय मास्टर मेकअप क्लास का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति जी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार व इंटरनेशनल अवार्डी विपुल जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्टों में शुमार मोनू ठाकुर ने उपस्थित सैंकड़ो महिलाओं व लड़कियों को मेकअप की जानकारी दी। आयोजित कार्यक्रम में एयर ब्रुश मेकअप के बारे में बताया गया और एयरब्रुश मेकअप और पार्टी मेकअप का डेमो दिया गया। इंक्रेडिबल केयर के जीएम सत्यम गर्ग ने इंक्रेडिबल केयर के प्रोडक्टस से महिलाओं व लड़कियों को अवगत कराया और कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए यूपी की आरएसएम तन्नू धामा और जेडएसएम अंजली रोहिल्ला की जमकर प्रशंसा की। साथ ही साथ उन्होने कार्यक्रम में आये अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिलाओं व लड़कियों को सर्टिफिकेट देकर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरला, प्रेरणा, अनिल, प्रिंस, वंश रोहिला, फौजी प्रवीण तोमर, मेघा गुप्ता सहित सैंकड़ो महिला व लडकिया उपस्थित रही।












Leave a Reply