चीन ने ऑनलाइन ठगी गैंग से जुड़े 11 लोगों को दे दी फांसी!
फांसी पाने वालों में ‘मिंग फैमिली आपराधिक गिरोह’ के सदस्य भी शामिल थे। इस गिरोह की वजह से 14 चीनी नागरिकों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे। मिंग फैमिली उत्तरी म्यांमार में सक्रिय एक ताकतवर माफिया गिरोह था,
जो कभी इलाके की अर्थव्यवस्था और स्थानीय प्रशासन पर भी पकड़ रखता था। यह गिरोह अरबों डॉलर के अपराध साम्राज्य का हिस्सा माना जाता था












Leave a Reply