क्या एंटी करप्शन टीम ने रची चौकी इंचार्ज को फसाने की साज़िश!
विद्यापीठ चौकी इंचार्ज जिनको एंटी करप्शन द्वारा रंगे हाथ पकड़ने की बात कही जा रही है, इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पैसा जहां स्टाफ रहते- सोते हैं वहां से निकाल कर लाया जा रहा है और एंटी करप्शन के लोग जिस हिसाब से सबका कैमरा बंद करवा रहे हैं उससे तो लग रहा है कि एंटी करप्शन टीम को पहले से ही पता था कि पैसा कहां रखा है जबकि सवाल यही है कि पैसे का लेनदेन किसी कार्यालय में होता है तो फिर एंटी करप्शन टीम को कैसे पता कि पैसा कूलर के बगल में रखा है। कोई कही भी पैसा रख दे और एंटी करप्शन की टीम यदि उठा ले तो जिसको चाहे उसको रंगे हाथ बता कर गिरफ्तार कर सकती है क्या ? यहां भी यह समझ में आ रहा है कि एंटी करप्शन की टीम के ऊपर दबाव बहुत है। इनको भी टारगेट पूरा करने का दबाव रहता है और शायद उस दबाव के कारण इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं। यह भी जांच का विषय है।थाना प्रभारी भी इस मामले में विवेचना कर साक्ष्य उच्च अधिकारियों तक प्रस्तुत करें सच क्या है वह सबके सामने आना चाहिए। चौकी प्रभारी की पत्नी आरोप लगा रही है कि एंटी करप्शन के एक व्यक्ति द्वारा चौकी इंचार्ज पर नाजायज दबाव बनाया जा रहा था परंतु उन्होंने दबाव में काम नहीं किया तो इस तरह से फंसा दिया गया।












Leave a Reply