कल रात ही उससे बात हुई, मेरी बेटी तो नहीं आएगी, लेकिन हमें सच जानने का हक है
अजित पवार के विमान दुर्घटना में निधन के साथ पांच लोगों की भी मौत हुई जिसमें फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी शामिल थींपिंकी की मां ने बताया कि हादसे की रात उनकी बेटी बहुत खुश थी और पहली बार अजित पवार के साथ यात्रा पर जा रही थीपिंकी के परिवार को हादसे की आधिकारिक सूचना नहीं मिली और उन्हें यह खबर टीवी स्क्रीन से पता चली थी
महाराष्ट्र के कद्दावर नेता अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया. इस क्रैश में जान गंवाने वाले पांच लोगों में युवा फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली भी शामिल थीं. एनडीटीवी से बात करते हुए पिंकी की मां ने जो बातें कहीं, वे किसी भी पत्थर दिल इंसान को रुला देने वाली हैं. पिंकी की मां ने सिसकते हुए बताया कि हादसे की पिछली रात ही उनकी बेटी से बात हुई थी. पिंकी बहुत खुश थी और अपनी ड्यूटी को लेकर उत्साहित थी. मां बोली, “उसने मुझे बताया था कि वह अजित पवार के साथ पहले बारामती जा रही है और वहां से उसे नांदेड़ जाना है. मुझे क्या पता था कि वह अपनी मंजिल पर नहीं, बल्कि हमसे हमेशा के लिए दूर जा रही है.
“यकीन नहीं होता कि मेरी बेटी अब नहीं रही”
हादसे की खबर पिंकी के परिवार तक किसी आधिकारिक सूचना से नहीं, बल्कि टीवी स्क्रीन के जरिए पहुंची. मां ने बताया,












Leave a Reply