DM ने 20 मिनट बंधक बनाए रखा…’, बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री का आरोप, बोले- 2 घंटे में आवास खाली करने को कहा

Spread the love

DM ने 20 मिनट बंधक बनाए रखा…’, बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री का आरोप, बोले- 2 घंटे में आवास खाली करने को कहा

बरेली जिले में इस्तीफा देने वाले सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने जिलाधिकारी अविनाश सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि DM अविनाश सिंह ने फोन कर उन्हें बात करने के लिए बुलाया था, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर 20 मिनट तक उन्हें बंधक बनाकर रखा. उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी जान को खतरा है. DM ने कहा है कि दो घंटे में अपना आवास खाली कर दो. DM के पास लखनऊ से फोन आ रहा है.
डीएम अविनाश सिंह के आवास से निकलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के साथ ब्राह्मण समाज के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वह DM आवास से पैदल ही चलकर अपने आवास तक पहुंचे और प्रेस-कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए.

सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री की प्रेस-कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें..

सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि करीब एक घंटे पहले बरेली DM अविनाश सिंह ने बात करने के लिए मुझे अपने आवास पर बुलाया था. चूंकि वह सीनियर अधिकारी थे तो उनके बुलावे पर मैं वहां पर गया.
बरेली SSP अनुराग आर्या भी वहां मौजूद थे. इस दौरान मेरे साथ वहां गए बरेली बार एसोसिएशन के सचिव दीपक पांडे को मुझसे अलग कर बाहर कर दिया गया.
इसके बाद DM अविनाश सिंह के साथ वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने मेरे साथ वार्ता शुरू की. DM ने मुझे प्रलोभन देना शुरू किया और कहा कि तुम एक काम करो कि तीन-चार दिन के लिए छुट्टी पर चले जाओ.
DM अविनाश सिंह उनके इस्तीफे को लेकर एक प्लानिंग बना रहे थे. उन्हें छुट्टी पर भेजकर ऐसा दर्शाना चाहते थे कि SIR के के काम से परेशान होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है.
कमरे में DM अविनाश सिंह और SSP अनुराग आर्य अगल-बगल बैठे थे. इसी दौरान DM के पास लखनऊ से एक कॉल आया. DM उठकर उसी कमरे से सटे एक बाथरूम में बात करने चले गए.
DM ने अपने मोबाइल का स्पीकर ऑन कर रखा था. उधर से कॉल करने वाला उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रखा था और कहा रहा था कि सिटी मजिस्ट्रेट पागल हो गया है. इसको अपने आवास पर रातभर बंधक बनाकर रखो.
चूंकि फोन स्पीकर पर था तो मैंने पूरी बातचीत सुन ली. तुरंत मैंने बाहर मौजूद अपने लोगों से ये बात बताई. इस दौरान DM अविनाश सिंह जब बाथरूम से बाहर निकले तो SSP अनुराग आर्य ने उन्हें बता दिया कि अब इनको यहां रखने का कोई मतलब नहीं है. बंधक बनाने की बात बाहर पहुंच चुकी है.
DM अविनाश सिंह को जब पता चला कि बंधक बनाने की बात मीडिया तक पहुंच चुकी है तो आनन-फानन में उन्हें रिलीज किया गया.
जाते समय गुस्से में DM अविनाश सिंह ने मुझसे कह दिया कि 2 घंटे में सरकारी आवास खाली कर दो और काफी अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
बाहर निकलने के बाद मैंने बार एसोसिएशन के सचिव दीपक पांडे का शुक्रिया अदा किया. अगर ये नहीं होते तो अंदर मेरे साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती थी. जान का खतरा भी था.
DM अविनाश सिंह यह चाहते थे कि मैंने अपना इस्तीफा वापस ले लूं और मीडिया में एक बयान दे दूं कि कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर जा रहा हूं.
अगर मैं इस तरह कुछ करता तो DM यह साबित करने में लग जाते कि सिटी मजिस्ट्रेट मानसिक रूप से बीमार हैं. SIR के काम का उन पर प्रेशर था. इसी प्रेशर में उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
मेरा इस्तीफा किस वजहों से हुआ है, वो मैंने अपने रिजाइन लेटर में साफ-साफ लिख दिया है. अपने समाज के साथ हो रहे अन्याय को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं.
सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि दो घंटे मैं अपना आवास खाली करूंगा. सामान की पैकिंग हो रही है, क्योंकि यहां मेरी जान को खतरा है.
समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय की कॉल आई है. उन्होंने कहा कि हम आपके साथ हैं. माता प्रसाद पांडेय मेरे माननीय हैं. उनका आशीर्वाद मिलना ही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.
टीवी9 डिजिटल से बातचीत में सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि देश के हालात बहुत खराब हैं. मैं मांग करता हूं कि राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *