स्वदेशी जागरण मंच, देवघर ने 77वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
प्रवेश गुप्ता (दर्शन समीक्षा) देवघर
26/1: देवघर : स्थानीय स्टेशन रोड स्थित मंच कार्यालय में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर पूरे श्रद्धा, उत्साह व देश भक्ति भावना के साथ *झडा फहराया गया। और मंच के स्वावलंबी भारत अभियान के तहत आदत, विचार, ब्यवहार और उपयोग में दृढ़ता से स्वदेशी अपनानें का दृढ संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी अपनाकर अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर विश्व पटल पर भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था पर लाने हेतू मंच कृत संकल्प है।

इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया। मौके पर मंच के प्रान्त समन्वयक मनोज सिंह, श्री प्रभाष गुप्ता, अमर सिन्हा, जीवेश सिंह, महेश दुबे, मिथिलेश बाजपेई, सुनील गुप्ता, सुप्रिया गुप्ता,
आशा झा, राकेश झा, राकेश राय, शत्रुधन सिंह, सुधीर सिंह, पंकज सिंह भदोरिया, बमशंकर दुबे, संजीव सिंह, पंकज बरनवाल, बाबा सोना श्रृंगारी इत्यादि अनेको सदस्य मौजूद थे।












Leave a Reply