छत्तीसगढ़//रातों रात पुल गायब, 60 फीट लंबा और 30 टन वजनी लोहे का पुल चोरी हो गया। गैस कटर से पुल को काटकर ले जाने वाले पांच पुलिस के हाथ बाकी 10 फरार

Spread the love

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक अजब-गजब मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।

कोरबा में 60 फीट लंबा और 30 टन वजनी लोहे का पुल रातों-रात चोरी हो गया। गैस कटर से पुल को काटकर ले जाने वाले चोरों की तलाश में पुलिस ने SIT का गठन किया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह चोरी शहर में सक्रिय स्क्रैप माफिया द्वारा कराई गई है
इससे स्थानीय लोग हैरान रह गए। नहर पर बना यह 70 फीट लंबा पुल पैदल आने-जाने के लिए इस्तेमाल होता था। कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने शनिवार को बताया कि जांच में सामने आया है कि इस चोरी में करीब 15 लोग शामिल थे।

अब- तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पटले का कहना है कि बाकी 10 आरोपियों की तलाश सरगर्मी से जारी है। इनमें चोरी का सरगना मुकेश साहू और असलम खान भी शामिल हैं। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने पुल चोरी कर कबाड़ में बेचने की बात कबूल की है। 

आरोपियों ने गैस कटर से पुल को काटकर कबाड़ के रूप में बेचने की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने 18 जनवरी को वार्ड नंबर 17 के ढोढ़ीपारा इलाके में हसदेव बायीं नहर पर बना पुल अचानक गायब पाया। पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *