कानपुर में अवैध आर्थिक गतिविधियों पर लगाम कसने की दिशा में पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने धनकुट्टी इलाके के घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित मकान पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में हवाला और अवैध मुद्रा लेन-देन से जुड़े बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ। 2 करोड़ रुपये और 61 किलोग्राम चांदी बरामद हुई है। चांदी की अनुमानित बाजार कीमत 3 करोड़ रुपये है। पुलिस ने नेपाली मुद्रा भी जब्त की है, जो इस रैकेट के अंतरराष्ट्रीय आयाम की ओर इशारा करती है।
सूत्रों के अनुसार यह मकान किसी गुप्ता से संबंधित बताया जा रहा है। यहां ये अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल और ज्वाइंट कमिश्नर विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे और पूरे ऑपरेशन की निगरानी की। यह छापेमारी कानपुर पुलिस की उस मुहिम का हिस्सा है, जिसमें अवैध धन संचय, हवाला कारोबार और काला धन के नेटवर्क को तोड़ने पर विशेष फोकस किया जा रहा है
सोर्स नवभारत












Leave a Reply