बिहार में स्थापित हुआ विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग 33 फीट हैं ऊँचाई, 210 मीट्रिक टन है वजन।
मोतिहारी के विराट रामायण मंदिर में 33 फीट ऊंचे शिवलिंग की स्थापना पूरी हो गई। 210 मीट्रिक टन वजनी यह ब्लैक ग्रेनाइट मोनोलिथ तमिलनाडु के महाबलीपुरम में 10 वर्षों में तैयार हुआ। यह शिवलिंग 1008 सहस्त्रलिंगम से युक्त है। शिवलिंग में तीन भाग बनाए गए हैं। प्रथम भाग ब्रह्मा, मध्य भाग विष्णु व शीर्ष भाग को शिव भाग कहते हैं। इसे आकार देने में सात साल लगे।

शिवलिंग का शिव भाग आधार पीठ के शीर्ष व अर्घा के अग्र में होगा। 36 फीट ऊंचे आधार पीठ व 18 फीट ऊंचे शिव भाग को मिला इसकी ऊंचाई भूतल से 54 फीट है। इस शिवलिंग को तमिलनाडु के महाबलीपुरम के पट्टीकाड़ू गांव में तैयार किया गया है। शिवलिंग को बनाने में करीब 10 साल लगे और करीब 3 करोड़ का खर्च आया है।












Leave a Reply