माय भारत केंद्र बागपत ने किया बली गांव में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।( दर्शन समीक्षा)
माय भारत केंद्र बागपत के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन ग्राम बली मेवला स्थित शहीद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में बागपत एवं खेकड़ा ब्लॉक के युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेरसिंह गुर्जर जिला महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महामहिम राष्ट्रपति जी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार और इंटरनेशनल अवार्डी विपुल जैन एवं सरदार पटेल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नवाब सिंह जी ने शिरकत की। प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित एथलेटिक्स स्पर्धाओं में 200 मीटर दौड़ में ईशू ने प्रथम स्थान, प्रियांशी ने द्वितीय स्थान तथा मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 1600 मीटर दौड़ में कवि ने प्रथम, अनमोल ने द्वितीय एवं आकाश ने तृतीय स्थान हासिल कर दर्शकों की सराहना बटोरी। टीम खेलों में बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में धामा क्लब ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि परशुराम क्लब खेड़की द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में बागपत टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बली मेवला टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुषमा त्यागी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रशिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एथलेटिक्स कोच के रूप में धर्मेन्द्र, प्रवेश कुमार, संजीव कुमार, पंकज एवं अनुज तोमर ने विभिन्न खेलों में सहयोग किया, जबकि वॉलीबॉल कोच के रूप में नीतीश भारद्वाज ने खिलाड़ियों को तकनीकी जानकारी प्रदान की। आयोजन को सफल बनाने में स्वयंसेवकों पवित्रा धामा, दानिश मलिक, गुलफ्शा, शिवम सहित अनेकों युवाओं ने सराहनीय योगदान दिया। अंत में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों, स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।











Leave a Reply