शोक संदेश – हैदराबाद अग्निकांड…
हैदराबाद की भीषण अग्नि दुर्घटना में एक ही अग्रवाल (मारवाड़ी) परिवार के 17 सदस्यों का इस प्रकार अचानक दिवंगत (स्वर्गवास) हो जाना, संपूर्ण राष्ट्र के अग्रवाल (मारवाड़ी) समाज के लिए अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक क्षति है।
यह केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, अपितु भविष्य के समाज की भी अपूरणीय क्षति है — जब समाज के आठ नन्हे पुष्प शैशव अवस्था में ही हमसे बिछड़ गए।
हम परमात्मा से प्रार्थना करते हैं, कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों व अग्रवाल मारवाड़ी समाज को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति। शांति। शांति…
Leave a Reply