विश्व हिंदू परिषद बीकानेर महानगर
बीकानेर 9अगस्त 2025
भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन महापर्व पर विहिप की मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की बहनों ने राजस्थान पुलिस के जवानों को राखी बांधकर उनसे माताओं बहनों की रक्षा का वचन लिया ।
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र के विभाग मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती कविता यादव , महानगर मातृशक्ति सहसंयोजिका श्रीमती कामिनी भोजक एवं दुर्गावाहिनी संयोजिका हेतल सोनी ने थानाधिकारी श्री विश्वजीत एवं उनके साथ अन्य अधिकारियों एवं जवानों को राखी बांधकर उनके दीर्घायु स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएं की ।
इस अवसर पर विश्वहिंदू परिषद प्रांतमीडिया टीम के चेतनसिंह पंवार एवं महानगर अध्यक्ष विजय कोचर भी उपस्थित रहे ।

महानगर अध्यक्ष विजय कोचर ने इस अवसर पर थाना क्षेत्र में लगे वृक्षों पर रक्षा सूत्र मोली बंधवाकर पेड़ो की रक्षा का संकल्प भी पुलिस जवानों से करवाया। विजय कोचर ने कहा हमारा संगठन पेड़ो और गौ माता की रक्षा के लिए हमेशा संकल्पित हैं ।
थानाधिकारी श्री विश्वजीत सिंह ने विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति टीम को धन्यवाद देते हुए विश्वास दिलाया कि महिलाओं के साथ किसी तरह के अपराध से बचाने आपकी रक्षा के लिए हम सदैव तैयार हैं।
चेतन सिंह पंवार
प्रांत मीडिया टीम
विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत
Leave a Reply