लोगो ने समझाया की…..
वक्त बदलता है*
और
वक्त ने समझाया की…..
लोग भी बदलते है…!
जब आप अकेले होते हैं तब अपने विचारों पर ध्यान रखें और जब आप लोगों के साथ होते हैं तब अपने शब्दों पर ध्यान रखें।
आज से हम अपने विचारों और शब्दों पर ध्यान रखें…
बाहर जो होता है उसे आप हमेशा नियंत्रण नहीं कर सकते पर जो अंदर होता है उसे आप हमेशा नियंत्रण कर सकते हैं।
आज से हम अपने मन को नियंत्रण में रखें.
मुश्किलों का आना ‘पार्ट ऑफ लाइफ’ है और उनमें से हंसकर बाहर आना ‘आर्ट ऑफ लाइफ’ है।
आज से हम मुस्कुराकर मुश्किलों पर जीत पाएं…