लखनऊ में भाजपा झंडा लगी स्कॉर्पियो ने 10 को रौंदा:
3 की हालत गंभीर, ड्राइवर ने फटे टायर पर डेढ़ किमी भगाई कार~~~
लखनऊ में बेकाबू स्कॉर्पियो कार ने 10 लोगों को रौंद दिया। रात में लोग जन्माष्टमी मनाकर अपने घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार कार लोगों को पीछे से टक्कर मारते हुए निकल गई। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और गाड़ी छोड़कर भाग रहे ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया।
घटना शनिवार रात 2 बजे पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग बाजार की है। कार पर बीजेपी का झंडा लगा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर-2 में भर्ती कराया। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Leave a Reply