प्रेस नोट
जिला राजगढ़ पुलिस
थाना बोडा पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा पर प्रभावी कार्रवाई — पाँच सटोरिए गिरफ्तार, ₹3,31,000/- का मशरूका जप्त
राजगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी (भा.पु.से.) के निर्देशन में जुआ, सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सतत विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत अति. पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी नरसिंहगढ़ सुश्री मिनी शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में, थाना प्रभारी बोडा उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना बोडा पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
दिनांक 08.10.2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मण्डावर में कुछ व्यक्ति सट्टा खिलाने का कार्य कर रहे हैं। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी बोडा द्वारा पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई, जिसमें 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं —
बाबू पिता भागीरथ पुरी, उम्र 40 वर्ष, निवासी झाड़पीपल्या
कैलाश पिता शिवगिर, उम्र 38 वर्ष, निवासी पीपल्या बीरम
पूनमचंद पिता शवजीराम वर्मा, उम्र 45 वर्ष, निवासी नून्याहेड़ी
सोनू पिता सीताराम मालवीय, उम्र 30 वर्ष, निवासी मण्डावर
लखन पिता लालजीराम वर्मा, उम्र 42 वर्ष, निवासी झाड़पीपल्या
आरोपियों के कब्जे से 25 सट्टा पर्चियाँ, लीड पेन, कार्बन पेपर, नकदी ₹31,000/-, 2 मोटर साइकिलें एवं 4 मोबाइल फोन सहित कुल ₹3,31,000/- का मशरूका जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध सट्टा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बोडा उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राजपूत, सउनि मांगीलाल शिवहरे, आरक्षक 823 कपिल अटारिया, आरक्षक 922 सुनील सोलंकी, आरक्षक 884 धर्मेन्द्र जाटव, महिला आरक्षक 993 सुमन सिंह, आरक्षक 161 पर्वत सिंह रुहैला एवं आरक्षक 641 मुलायम सिंह यादव का उल्लेखनीय योगदान रहा। IGP Bhopal RuralCM Madhya PradeshMadhya Pradesh PolicePRO Rajgarh
Leave a Reply