राजगढ़ पुलिस की सराहनीय पहल — ₹51 लाख के गुम हुए मोबाइलों को सायबर सेल ने किया ट्रेस, आवेदकों को सौंपे, चेहरे पर लौटी मुस्कान
राजगढ़।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (IPS) के निर्देशन मे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल बंजारे के मार्गदर्शन मे राजगढ़ पुलिस की सायबर सेल टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए गुमशुदा 303 मोबाइल फोन, उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए गए। इस कार्य से नागरिकों के चेहरों पर सच्ची मुस्कान लौट आई और पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और भी गहरा हुआ।
सायबर सेल राजगढ़ को बीते कुछ समय में मोबाइल गुमशुदगी की अनेक शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिन पर तत्काल प्रभाव से तकनीकी जांच प्रारंभ की गई। सायबर सेल प्रभारी विवेक शर्मा, प्रआर 42 कुलदीप, प्रआर. 252 शशांक, आर.1023 अशोक, आर. 842 पवन, आर. 1014 सुमित, आर. 743 अंतिम,आर. 326 हितेश,आर. 960 शुभम सायबर सेल टीम ने समर्पण व दक्षता के साथ कार्य करते हुए IMEI ट्रैकिंग, डिजिटल सर्विलांस और CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की सहायता से मोबाइल फोन ट्रेस किए और उन्हें जिला व अन्य स्थानों से बरामद किया।
एक विशेष कार्यक्रम में सभी मोबाइल आवेदकों को विधिवत सत्यापन के बाद सौंपे गए। मोबाइल प्राप्त कर कई लाभार्थी भावुक हो उठे और उन्होंने राजगढ़ पुलिस का आभार जताया। उनका कहना था कि मोबाइल सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि निजी यादों और मेहनत की पूंजी है, जिसे वापस पाकर उन्हें गहरा संतोष मिला।
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री राजगढ़ श्री अमित तोलानी जी ने सायबर सेल की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा,
“यह सिर्फ मोबाइल लौटाने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि आमजन का भरोसा जीतने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। राजगढ़ पुलिस की सायबर टीम तकनीक के माध्यम से आमजन की सेवा में लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रही है।”
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि उनका मोबाइल फोन गुम हो जाए तो तुरंत नजदीकी थाना या सायबर सेल राजगढ़ में शिकायत दर्ज करें, साथ ही www.ceir.gov.in पोर्टल पर भी मोबाइल की सूचना अपलोड करें, जिससे समय रहते फोन की रिकवरी संभव हो सके।
राजगढ़// पुलिस की सराहनीय पहल — ₹51 लाख के गुम हुए मोबाइलों को सायबर सेल ने किया ट्रेस, आवेदकों को सौंपे, चेहरे पर लौटी मुस्कान

Leave a Reply