महीने की कमाई 5 से 6 हजार; परचून दुकानदार को आया डेढ़ अरब का आयकर नोटिस, सदमे में परिवार
बुलंदशहर: लोगों के आधार या पैन कॉर्ड के जरिए धांधली करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. लेकिन, जिले में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है. यहां कोतवाली इलाके के नयागंज में रहने वाले परचून दुकानदार को करीब डेढ़ अरब का आयकर नोटिस मिला है.
एक छोटी सी दुकान चलाने वाले सुधीर गुप्ता इस नोटिस के बाद सदमे में हैं. उनका कहना है कि रोजाना बमुश्किल 150 से 200 रुपये की कमाई होती है. महीने की आय 5 से 6 हजार के बीच ही है. जिन खातों से करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है, वे खाते भी उनके नहीं हैं. जब सुधीर ने अपने पैन कॉर्ड की डिटेल निकलवाई तो जो सामने आया, उस पर विश्वास करना मुश्किल था. दरअसल, सुधीर के पैन कॉर्ड से दिल्ली की 6 कंपनियां जुड़ीं थीं. अब इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
किराना दुकानदार सुधीर गुप्ता की इनकम कुछ खास नहीं है. पत्नी के साथ दो बच्चे परिवार में हैं. बेहद तंगी में उनका गुजारा होता है. परचून की दुकान भी कुछ खास नहीं चलती. छोटी सी दुकान खाली-खाली ही नजर आती है.
महीने की कमाई 5 से 6 हजार; परचून दुकानदार को आया डेढ़ अरब का आयकर नोटिस, सदमे में परिवार,बुलंदशहर: लोगों के आधार या पैन कॉर्ड के जरिए धांधली करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. लेकिन, जिले में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है

Leave a Reply