Spread the love

महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मामले में फंसीं अभिनेत्री कंगना रनौत, कोर्ट ने जारी किया नोटिस
किसान आंदोलन और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में बुलंदशहर कोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है। अपर सिविल जज प्रवर खंड-2/ एमपी-एमएलए न्यायालय ने उन्हें 25 अक्टूबर को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है”

हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत बुरी फंस गईं हैं। किसान आंदोलन और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में बुलंदशहर कोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है।

अधिवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (किसान शक्ति) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डिबाई के मोहल्ला नमक मंडी निवासी गजेन्द्र शर्मा ने एमपी-एमएलए न्यायालय में वाद दायर किया है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2021-22 में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून के विरूद्ध दिल्ली में किसानों ने 13 माह तक धरना दिया था। इस दौरान किसान नेता गजेंद्र शर्मा भी किसानों के साथ गाजीपुर बार्डर पर धरने पर बैठे थे।

 TOI desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *