नईदिल्ली // द ग्रेट इंड़ियन सिंगिंग अवार्ड शो सीजन 6 का हुआ भव्य आयोजन @ विवेक जैन। नईदिल्ली (दर्शन समीक्षा)

Spread the love

द ग्रेट इंड़ियन सिंगिंग अवार्ड शो सीजन 6 का हुआ भव्य आयोजन

नई दिल्ली। विवेक जैन। (दर्शन समीक्षा)

नई दिल्ली के इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेन्टर में अब्या प्रोडक्शन और वीएल प्रोडक्शन द्वारा द ग्रेट इंड़ियन सिंगिंग अवार्ड शो सीजन 6 का भव्य आयोजन किया गया। अवार्ड शो में गायकों के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली शख्सियतों को भी सम्मानित किया गया। शो में आये लोगो ने सुप्रसिद्ध गायकों व जानी-मानी सेलिब्रिटियों के साथ जमकर फोटो व सेल्फी ली। अब्या प्रोडक्शन के सीईओ योगेश मलिक ने शो को बहुत ही अच्छे तरीके से मैनेज और होस्ट करने के लिए दिल्ली की सुप्रसिद्ध एंकर उपमा दुआ व अपनी मधुर आवाज से सिंगिंग शो को सफल बनाने के लिए सिंगर – भूमिका मलिक, डॉ सुनीत सेखरी, पवन आर्ट ग्रुप से पवन शर्मा, रवि राठी, श्रीराम मनोहर, डॉ ताहिर, अंकिता पाठक, नीता चंदेल, परमिंदर सिंह, डॉ सुवेश तोमर, सुनीता मोइरंगथेन, हरविंदर मलिक, संजीव अरोड़ा, सौरभ बी, कजरी सेन, समर खान आदि की जमकर प्रशंसा की। अवार्ड शो के सफल आयोजन के लिए अब्या प्रोडक्शन के सीईओ योगेश मलिक ने शो की को-आर्गेनाइजर व वीएल प्रोडक्शन की सीईओ शालु राठी, शो के स्पॉन्सर व गणपति प्रोपर्टी देहरादून के सीईओ पंकज महेन्दिरता सहित समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आइकोनिक चीफ गेस्ट अमित चौधरी, प्रमुख सदर, बीजेपी, मुजफ्फरनगर से, महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, सुप्रसिद्ध समाजसेविका सरबजीत कौर, एक्ट्रेस मॉडल, सोशल एक्टिविस्ट व इन्फलुएंसर अंजु शर्मा, सुप्रसिद्ध एक्टर जुनैद खान, श्वेता चुग, अनुभूति चौहान, यूनिका चौधरी, समाजसेवी नीरज गुप्ता, अन्नू फ्रैंक, मनीष ठाकुर, डाक्टर इमरान, धमेन्द्र तोमर, राकेश धामा, अशोक चौधरी, एसएपीए, जिला अध्यक्ष, शामली से, चीफ गेस्ट धीरेंद्र सिंह राघव, सीनियर बीजेपी लीडर और चेयरमैन भद्रावती ग्रुप, राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टीे प्रोफेसर सुधीर पंवार, राजनेता वरुण धामा, बहादुरगढ़ हरियाणा, एसीपी डॉ प्रदीप खत्री, सेलेब्रिटी चीफ गेस्ट विनय चौधरी, नेशनल को-इंचार्ज रिसर्च एंड पॉलिसी, बीजेपी, सीनियर सोशल वर्कर और बिजनेसमैन, सिकंदर यादव, कथा वाचक, योगिनी गुरु माँ, पारुल चौधरी सोशल मीडिया इन्फलुएन्सर, बॉलीवुड़ के सितारे गजेन्द्र राठी, थिएटर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर, बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की माता रेखा गुप्ता जूरी मेंबर इंडियन फिल्म्स, एक्ट्रेस राखी सावंत के भाई व बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राकेश सावंत, सेलेब्रिटी गेस्ट सार्थक चौधरी, मीनाक्षी मदान सहित अनेकों वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *