Spread the love

जब आप अकेले होते हैं तब अपने विचारों पर ध्यान रखें और जब आप लोगों के साथ होते हैं तब अपने शब्दों पर ध्यान रखें।

आज से हम अपने विचारों और शब्दों पर ध्यान रखें…

एक चिंतन……………………………

जेब की फितरत भी अजीब होती है ,
“क्योंकि”_
जब भरी होती है तो रिश्ते ज्यादा होते हैं , और जब खाली होती है तो अनुभव ज्यादा होते हैं..!!!

बातें कम और काम ज्यादा ( बड़े ) करें ,
“क्योंकि”__
दुनिया को सुनाई कम और दिखाई ज्यादा देता है…!!!

वातावरण को जो महका दे उसे “इत्र” कहते हैं ,
” और “_
जीवन को जो महका दे , उसे ही ” मित्र ” कहते हैं…!!!

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *