जयपुर में लाखों के गहने-कैश लेकर भागी दुल्हन:17 दिन पहले हुई थी शादी; पीहर जाने की कहकर निकली थी घर से
जयपुर
मालवीय नगर इलाके में गहने-कैश लेकर घर से भागी दुल्हन। प्रतीकात्मक फोटो।-
जयपुर में लाखों रुपए कीमत के गहने-कैश लेकर एक दुल्हन के भागने का मामला सामने आया है। धोखे से झूठ बोलकर दुल्हन के घरवालों ने उसकी शादी करवाई थी। पीहर जाने की कहकर गहने-कैश समेटकर निकली दुल्हन फरार हो गई। मालवीय नगर थाने में पीड़ित दूल्हे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया- मालवीय नगर निवासी 46 साल के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। तलाक के बाद वह शादी के लिए रिश्ते देख रहे थे। मेरिज साइड से उसका प्रेरणा (बदला हुआ नाम) से परिचित हुआ। बातचीत के दौरान उसने भी खुद को तलाकशुदा होना बताया।
शादी की बात करने के लिए वह अपने घरवालों के साथ जयपुर आई। उसके घरवालों ने भी प्रेरणा को तलाकशुदा होने की झूठ बोला। धोखा देकर दोनों का रिश्ता तय कर दिया। मार्च-2025 में शादी होने के बाद प्रेरणा सुसराल में रहने लगी। डिवोर्स डिग्री दिखाने की कहने पर अक्सर प्रेरणा गुम होने की कहकर टाल देती थी।
शादी के कुछ दिन बाद ही प्रेरणा ने भाई को रुपयों की जरूरत होना बताकर 75 हजार रुपए ले लिए। डिवोर्स डिग्री को फैमिली कोर्ट से कॉपी निकलवाने पर तलाक नहीं होने का पता चला। शादीशुदा होने के बाद भी तलाकशुदा बताकर झूठ बोलकर धोखे से उसकी शादी करवाई गई। सच्चाई सामने आने पर दोनों में कहासुनी होने लगी।
शादी के 17 दिन बाद ही प्रेरणा ने खुद की चाची की तबीयत खराब होना बताया। सात दिन में वापस लौट आने की कहकर बहाना बनाकर पीहर चली गई। वापस नहीं लौटने पर कुछ दिन बाद सामान चेक करने पर सोने-चांदी के गहने और 18 हजार कैश गायब मिला। धोखा देकर शादी के बाद दुल्हन के गहने-कैश लेकर भागने का एहसास होने पर पीड़ित दूल्हे ने मामला दर्ज करवाया।
Leave a Reply