उत्तराखण्ड // राजधानी देहरादून में बीती रात बड़ी मुसीबत आई। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में देर रात बादल फटने से बड़ी तबाही हुई । मुख्य बाजार में मलबा और पानी का ऐसा सैलाब आया, जिसमें कई होटल, दुकानें और वाहन बह गए व दो लोग लापता भी हैं।

Spread the love

देहरादून में देर रात बादल फटा।दुकान ,मकान ,होटल, वाहन सब बह गये। दो लोग लापता हैं।

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में बीती रात बड़ी मुसीबत आई। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में देर रात बादल फटने से बड़ी तबाही हुई । मुख्य बाजार में मलबा और पानी का ऐसा सैलाब आया, जिसमें कई होटल, दुकानें और वाहन बह गए व दो लोग लापता भी हैं। मुख्य बाजार में 1 से 2 फीट मलबा जमा हो गया, जिस में दो से तीन बड़े होटल और दर्जनों दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। कई गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बहकर कहीं दूर जा पहुंचीं, जबकि आईटी पार्क क्षेत्र में सड़कें नदियों में बदल गईं। तपकेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में भी पानी भर गया, जहां शिवलिंग डूब गया। प्रशासन की ओर से अभी जनहानि की कोई जानकारी नहीं दी गयी है ।जिला प्रशासन तत्काल राहत और बचाव कार्य में लग गया है।बादल फटने से भारी मात्रा में
आये पानी से करलिगाड़ नाला और तमसा नदियों ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय निवासियों के अनुसार देखते देखते कुछ ही मिनटों में पानी का ऐसा सैलाब आया के सब कुछ बहा के ले गया ।
जिला मजिस्ट्रेट साविन बंसल ने रात में ही घटनास्थल का दौरा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *